शरद पवार कार्यकर्ताओं से बोले- RSS वालों से सीखो कैसे करते हैं चुनाव प्रचार

2019-06-07 64

लोकसभा चुनावों में मिला करारी हार ने विपक्षी पार्टियों को आत्मचिंतन के लिए मजबूर कर दिया है. हार के दर्द को भुला आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं में फिर से जोश भरने में जुट गईं हैं. कुछ ऐसी ही जुगत में लगी है महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP). एनसीपी प्रमुख शरद पावर ने अपने कार्यकर्ताओं को आरएसएस(RSS) से सीख लेने की सलाह दी है.

Videos similaires