जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक चार आतंकी मार गिराए गए हैं. इन 4 आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 SPO भी शामिल हैं, जो गुरुवार शाम सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे. दोनों एसपीओ की पहचान शबीर अहमद और सलमान अहमद के तौर पर हुई है. दोनों पुलवामा के ही रहने वाले हैं बताए जा रहे हैं.