जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलवामा के पंजरन इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। अभी भी इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि पुलवामा के पंजरन इलाके में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था। सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षबालों ने भी कार्रवाई की। जबरदस्त फायरिंग के बाद 4 आतंकियो को ढेर कर दिया.