वुमेंस वर्ल्डकप में नॉर्वे का पहला मैच 8 जून से होगा। नॉर्वे 1995 में एक बार वुमेंस फीफा वर्ल्डकप जीत चुकी है। टीम की मिडफील्डर कैरोलिन ग्राहम के मुताबिक, हम वर्ल्डकप में टॉप थ्री में आना चाहते हैं। हां, हम जानते हैं कि ये आसान नहीं है
हमें अंडरडॉग्स टीम कहा जाता है। जो फीफा की टॉप टीम से मुकाबला कर सकती है।