दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी पर जीतने का दबाव

2019-06-06 175

वुमेंस फुटबॉल में जर्मनी वर्ल्ड चैम्पियन टीम है।दो बार वुमेंस फीफा चैम्पियन को ग्रुप बी में रखा गया है। जर्मनी की कप्तान एलेक्जेंड्रा पोप ने कहा, हम खराब परफॉर्मिंग की वजह से पूरे साल फंसे रहे। लेकिन अब कॉन्फिडेंस दोबारा पाने की बारी है। आने वाले दिनों में आप हमारा परफॉर्मेंस देखेंगे। हमारा ग्रुप आसान नहीं है। उसमें चीन, स्पेन और साउथ अफ्रीका जैसी टीम हैं। जर्मनी को फीफा 2019 का विनर माना जा रहा है। उसकी दुनिया में नंबर दो रैंक है।

Videos similaires