पहली बार डेब्यू करने जा रही है साउथ अफ्रीका टीम

2019-06-06 132

साउथ अफ्रीका वुमेंस फीफा में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंच चुकी है। टीम का पहला मैच 8 जून को स्पेन के साथ होगा। टीम ग्रुप बी का हिस्सा है, जिसमें जर्मनी भी मौजूद है। साउथ अफ्रीका की स्ट्राइकर लिंडा मोतहालो ने कहा, मैं बता नहीं सकती कि कैसा महसूस कर रही हूं। मैंने अंडर-17 फीफा वर्ल्डकप खेला था। लेकिन अंडर-20 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। अब मैं सीनियर टीम में खेल रही हूं।

Videos similaires