धर्म से ज्यादा फुटबॉल को पूजते हैं अर्जेंटीना के लोग

2019-06-06 79

10 जून से अर्जेंटीना वुमेंस फीफा का आगाज करेगी। ग्रुप डी में उसका पहला मुकाबला जापान से होगा। अर्जेंटीना की मिडफील्डर फ्लोरेंसिया बोन्सेगुंडो ने बताया, अर्जेंटीना में लोग धर्म से ज्यादा फुटबॉल को मानते हैं। हमें लगता है कि इस बार फाइनल में जाने का मौका मिलेगा। हम कोपा अमेरिका 2018 में तीसरे नंबर पर रहे। ये हमारे लिए सबसे अच्छी बात है।

Videos similaires