फ्रांस में हाेने वाले वुमेंस फीफा में इंग्लैंड की तैयारी पुख्ता है। इंग्लैंड टीम को इस बार ग्रुप डी में रखा गया है। उसका पहला मुकाबला 9 जून को स्कॉटलैंड से होगा। इंग्लैंड की डिफेंडर लूसी ब्रॉन्ज का कहना है, बीते वर्ल्डकप में हम सेमीफाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन इस बार इंग्लैंड फाइनल में जाएगी। हम पूरी तरह से तैयार टीम हैं इस बार इंग्लैंड वुमेंस फीफा की हॉट टीम मानी जा रही है। यूरो 2017, फीफा 2015 के सेमीफाइनल में उसे हार का मुंह देखना पड़ा।