प्रियंका ने सिखाई साड़ी पहनना

2019-06-06 2,396

बॉलीवुड डेस्क. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इनस्टाइल मैगजीन के लिए फोटो शूट कराया। यह फोटोशूट मैग्जीन के जुलाई एडीशन के लिए हुआ है। प्रियंका ने फोटोशूट के दौरान मैगजीन की एडिटर लॉरा ब्राउन को साड़ी पहना सिखाया। इस फोटोशूट के लिए प्रियंका ने डिज़ाइनर तरुण तहलियानी की गोल्डन शिमरी साड़ी पहनी है जो बैकलेस है। लॉरा के साथ प्रियंका ने भी इस फोटोशूट के कुछ वीडियाे इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।