लोकसभा चुनाव में हार के लिए सीएम गहलोत को जिम्मेदार ठहराने वाले MLA मीणा दिल्ली तलब

2019-06-06 97

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधने वाले पार्टी के टोडाभीम विधायक पीआर मीणा को दिल्ली तलब कर लिया गया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीणा को दिल्ली तलब किया है. इस मामले में पार्टी की स्थानीय इकाई द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. टोडाभीम विधायक पीआर मीणा ने बुधवार को जयपुर में लोकसभा चुनाव पर बयान देकर पार्टी में खलबली मचा दी थी. विधायक पीआर मीणा ने सीधे सीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए सीएम अशोक गहलोत जिम्मेदार हैं. मीणा ने कहा कि पीसीसी चीफ सचिन पायलट को सीएम बनाना चाहिए था. पायलट को सीएम बनाते तो हार नहीं होती.

Videos similaires