15 जून को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने नवनिर्वाचित सभी 18 सांसदों को लेकर अयोध्या पहुंच रहे हैं, जहां वे रामलला का दर्शन करेंगे. दर्शन के उपरांत वे महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव समारोह में भी शरीक हो सकते हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को लेकर अयोध्या आना चाहिए और उन सभी को भी रामलला का दर्शन करना चाहिए.