बिहार के पूर्वी चम्पारण में आग ने फिर एक बार कहर बरसाया. जिले के पहाड़पुर प्रखंड के इब्राहिमपुर बाजार टोला में देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपना निशाना बनाया जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति राख में तब्दील हो गई. आग मे सात परिवारों के घरों में रखे बर्तन, कपड़ा, अनाज, फर्नीचर और गहने जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति स्वाह हो गई है. बताया जा रहा है कि आग लगते ही पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.