प्रदेश में जिस तरह से बिजली आंख मिचौली खेल रही है उससे इस गर्मी में सूबे का राजनेतिक पारा और बढ़ गया है. चारों तरफ बवाल इतना हुआ की सरकार को बैठक बुलानी पड़ी. लेकिन हालात सुधरते नहीं दिख रहे. ग्वालयिर में जब कांग्रेस के विधायक क्षेत्र में पहुंचे तो परेशान लोगों ने टॉर्च की रोशनी में अंधेर की दास्तां सुनाई. जिसके बाद विधायक प्रवीण पाठक ने फौरन एक के बाद एक बिजली अधिकारी को फोन लगाया. घंटी बजती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद विधायक जी भड़क गए और गांव वालों से बोले बिजली जाए तो अधिकारियों की लाइट काट दो. अब सवाल ये की जो मध्यप्रदेश कभी बिजली को लेकर सरप्लस स्टेट था जहां बिजली कभी कभार ही कटा करती थी ऐसा क्या हो गया की सरकार बदलते ही इस भीषण गर्मी में घंटों बिजली कटौती होने लगी.