कारशा के पास पहाड़ दरका

2019-06-06 197

कुल्लू. जिला कुल्लू के दूर दराज क्षेत्र आनी उपमंडल को शिमला और रामपुर से जोडने वाले एचएच-305 पहाड़ी दरकने से बंद हो गया है। इस मार्ग में लुहरी और छांबटी के समीप कारशा में पहाड़ी दरक गई है। हालांकि यहां पहाड़ी दरकने का क्रम बुधवार को भी जारी था लेकिन वीरवार को यह मार्ग पहाड़ी दरकने से मार्ग पूरी तरह से यातायात के लिए बंद हो गया है। जबकि पहाड़ी का दरकना अभी भी लगातार जारी है। ऐसे में यातायात को अब वाया शुश मुंगरी मार्ग होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है।

Videos similaires