सलमान-शाहरुख ने फैन्स को किया विश

2019-06-06 471

बॉलीवुड डेस्क. किंग खान और भाईजान यानी शाहरुख और सलमान को ईद विश करने उनके फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखा गया। दोनों ही स्टार्स के घर के बाहर फैन्स की भीड़ घंटों मौजूद रही। सलमान ने जहां पिता सलीम और मां सलमा के साथ आकर फैन्स को विश किया। वहीं शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ घर के बाहर आकर फैन्स को ईद विश किया।