अपनी विश्वसनीयता के लिए मशहूर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपने 60 मिनट के एक्सप्रेस सर्विस की सेवा अब उन जगहों तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है जहां पर कंपनी की गाड़ियां तो हैं लेकिन वहां आसपास कोई डीलरशिप टोयोटा की नहीं है। देखें ये वीडियो कि एक ट्रक पर किस तरह से पूरा सर्विस सेंटर गांव-गांव तक पहुंचने को तैयार है। ये गियर अप का एक्सक्लूसिव वीडियो है जिसे हमने बेंगलुरुस्थित टोयोटा किलोस्कर मोटर प्लांट पर शूट किया।