criminal Taukir killed in encounter with Uttar Pradesh Special Task Force
यूपी: एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात तौकीर को STF ने किया मुठभेड़ में ढेर
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहां आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधी तौकीर को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। तौकीर लूट, हत्या और रंगदारी के दर्जनों मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश थी। बताया जा रहा है कि तौकीर पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनामी भी रखा था।