मुझे गर्व है मैं आउटसाइडर हूं : तापसी पन्नू

2019-06-05 704

बॉलीवुड डेस्क. तापसी पन्नू ने आज जो भी मकाम बॉलीवुड में हासिल किया है अपने बलबूते पर किया है। दैनिक भास्कर से एक खास बातचीत में तापसी ने कहा- वह एक आउटसाइडर हैं लेकिन उन्हें इसका बिल्कुल मलाल नहीं है। आउटसाइडर होना प्लस पॉइंट मानती हैं। तापसी ने कहा बॉलीवुड में नेपोटिज्म मौजूद है। लेकिन तापसी कहती हैं नेपोटिज्म से ज्यादा यहां फेवरिटिज्म चलता है जहां लोग अपने चाहने वाले को काम देते हैं चाहे उनके पास टैलेंट हो या न हो। 

Videos similaires