बाराबंकी. सीतापुर और बाराबंकी जहरीली शराब कांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी एक आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मालूम हो कि, बाराबंकी में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, दस आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
अब तक हो चुकी है 26 लोगों की मौत
गिरफ्तार एक आरोपी शानू कुरेशी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईमान रखा था। पुलिस से हुई मुठभेड में आरोपी शानू कुरेशी के दाहिने पैर पर गोली लगी है। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। शानू कुरेशी के साथ पुलिस ने विपिन अवस्थी को भी गिराफ्तार किया है। वहीं शराब कांड में अब तक 26 मौत हो चुकी है और मामले में कुल 10 आरोपियों को गिराफ्तार किया जा चुका है।