ईद पर आया सलीम-सुलेमान का या खुदा

2019-06-05 532

बॉलीवुड डेस्क. सिंगर-कम्पोजर सलीम सुलेमान ने ईद के मौके पर अपना नया गाना रिलीज किया। या खुदा नाम के इस गाने को सलीम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस सिंगल वीडियो सॉन्ग में सबसे खास है इंटरनेशनल पॉप स्टार माहेर जेन की सिंगिंग, माहेर ने सलीम के साथ वीडियो में अपनी आवाज दी है। गाने के उर्दू लिरिक्स कमल हाजी और अंग्रेजी लिरिक्स धीरेन गर्ग ने लिखे हैं।