जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट

2019-06-05 508

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी टोला की है। स्थानीय लोग बीच बचाव करने की बजाय मारपीट देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।



 



जमीन को लेकर था विवाद

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चांदपुरा गांव निवासी कृष्णनंदन वर्मा और राम नारायण सहनी के बीच जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। राम नारायण साहनी के कुछ लोग बुधवार सुबह विवादित जमीन पर काम करने पहुंचे तो कृष्णनंदन ने विरोध जताया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग लाठी डंडा लेकर आए और एक दूसरे से मारपीट शुरू कर दी।