बुलंदशहर. भाजपा सांसद भोला सिंह ने ईद के दिन सड़क पर नमाज पढ़ने को गलत ठहराया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि, नमाज सड़क पर नहीं, धार्मिक स्थल पर ही पढ़ी जानी चाहिए। आम रास्ते पर यदि नमाज पढ़ी गई तो इसकी शिकायत वे सरकार व जिला प्रशासन से करेंगे। उन्होंने कहा कि, सड़क पर नमाज पढ़ने से अस्पताल आने जाने वाले मरीजों व आमजन को असुविधा होती है।