ओमाहा (यूएस). दुनिया के दो बड़े अमीर किसी रेस्टोरेंट में काम करें इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो सकता है लेकिन, अमेरिका में ऐसा ही हुआ। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (63) और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफे (88) ने आइसक्रीम और फास्ट फूड रेस्टोरेंट डेरी क्वीन में कर्मचारियों की तरह काम किया। गेट्स ने मंगलवार को इसका वीडियो शेयर किया।