बच्चे को मगरमच्छ ने मारा डाला तो विधायक समेत ग्रामीणों ने किया ये काम

2019-06-05 118

बारां जिले के कटावर गांव की परवन नदी में नहाने गए 13 साल के बच्चे गोलू को मगरमच्छ ने मार डाला. लेखराज मेहरा का पुत्र गोलू मंगलवार को जब नदी में नहा रहा था तभी एक मगरमच्छ गोलू की टांग अपने जबड़े में दबाकर खींचता हुआ गहरे पानी के अंदर लेकर चला गया था. मगरमच्छ के हमले में गोलू की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसके शव को बारां -खानपुर- झालावाड़ रोड पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीण उसके शव को सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण नदी में अवैध रूप से चल रही नावों को भी बंद करने की मांग कर रहे हैं. पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल भी ग्रामीणों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हैं. ग्रामीण कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं.

Videos similaires