गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो में लगा दी आग

2019-06-05 145

रांची. राजधानी के बूटी रोड स्थित एसडीए मिशन अस्पताल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बच्ची के साथ स्कूटी से जा रहे एक व्यक्ति को धक्का मार दिया। घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति और दोनों बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों बच्ची को रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कार्पियो का पीछा करते हुए बूटी मोड़ चौक के पास रोक लिया और गाड़ी चला रहे युवक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद स्कॉर्पियो में आग लगा दी। स्कूटर सवार का नाम मोहम्मद यासीन है, जबकि दोनों बच्चियों का नाम अनाया और शफत है। तीनों हरिहर सिंह रोड स्थित मां राम प्यारी अस्पताल में भर्ती हैं। 

Videos similaires