जानकारी के मुताबिक, पीड़ित कांस्टेबल का नाम कपिल सिंह है. उसका कहना है कि वो सीमापुरी सर्कल पर तैनात है. आज वो अपने किसी निजी कार्य से टीआई साहब से मिलने गया था. वहां ऑफिस में बैठे एमएससी, मुंशी और एसीपी ट्रैफिक के रीडर ने अपनी दंबगई दिखाते हुए मेरी अब्सेंट लगा दी और कहा कि हमारी बहुत ताकत है. हम तेरी नौकरी खराब कर देंगे. इसके बाद दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल फूट-फूट कर रोने लगा.