राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेटे वैभव की हार की जिम्मेदारी पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेने के अपने कथित बयान पर सफाई दी है. गहलोत ने ट्विटर पर कहा है कि, 'इंटरव्यू के दौरान कुछ सवालों के जवाब दिए थे, मीडिया के कुछ वर्ग इसे संदर्भ से हटकर मुद्दा बना रहे हैं'. गहलोत ने एक टीवी चैनल में बातचीत के दौरान कहा था कि सचिन पायलट को जोधपुर सीट पर हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.