US ने भारत से GSP का दर्जा छीना, क्या होता है GSP, कब हुआ था शुरू

2019-06-04 5,468

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सामान्य तरजीही प्रणाली (जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस  GSP) के तहत अमेरिकी बाजार में भारत को मिलने वाली विशेष सुविधाओं को पांच जून से समाप्त कर दिया जाएगा। भारत को इस सुविधा से हर साल लगभग 5.6 अरब डॉलर का फायदा होता था। आइए, जानते हैं इसके बारे में...

Free Traffic Exchange

Videos similaires