महाराष्ट्र कांग्रेस को झटका : दिग्गज नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने दिया इस्तीफा

2019-06-04 72

महाराष्ट्र से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है. पार्टी के दिग्गज नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है पाटिल के इस्तीफे से पार्टी को राज्य में बड़ा झटका लग सकता है. इस्तीफा देते हुए पाटिल ने कहा है कि अब उनका यहां रहना ठीक नहीं है. हालांकि अभी उन्होंने भविष्य के बारे में कोई बात नहीं की है. लेकिन मीडिया में प्रकाशित कुछ खबरों के मुताबिक वो बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. एक वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि पाटिल के बाद कांग्रेस के 10 अन्य विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं. ताजा घटनाक्रम बता रहे हैं कि पाटिल के इस्तीफे के बाद राज्य में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Videos similaires