खरगोन जिले में कसरावद तहसील के चन्दनपुरी गांव में गाय और बकरी के बच्चों में एक अनोखा प्रेम देखा जा रहा है. यहां एक गाय को बकरी के बच्चों से इतना लगाव हो गया है कि गाय बकरी के दोनों बच्चों को अपना दूध भी पिलाती है. गाय और बकरी के बच्चों के इस अनोखे रिश्ते को देखने के लिए रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. गाय को गौ माता कहा गया है और गौ माता की मममा की हजारों कहानियां हैं.