लंगर सेवा जुटाने आए युवक ने घर में घुस की चोरी,

2019-06-04 373

अमृतसर. अमृतसर के बटाला रोड पर एक घर में चोरी का मामला सामने आया है। आरोप लंगर के लिए सेवा जुटा रहे लोगों में से एक युवक पर है। न जाने कब यह घर में घुसकर पैसे चुराने लग गया। बताया जाता है कि नजर पड़ने पर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक नशे का आदी है और इसी के चलते वह पहले भी छोटी-मोटी चोरियां कर चुका है। बहरहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है और पुलिस का दावा है कि आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई जरूर की जाएगी।



 



रामप्रवेश नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बाहर से दरवाजे पर काफी देर तक दस्तक हुई, लेकिन सो रहे होने के चलते पता नहीं चला। न जाने कब एक युवक अंदर घुसा और मेरी जेब से पैसे निकाल कर बाहर चला गया। बाहर खड़े मेरे बेटे की नजर उस पर पड़ गई। जब उससे पूछा कि अंदर क्यों घुसा तो वह धक्का मारकर भाग खड़ा हुआ, लेकिन इतने में आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास एक सिरिंज निकली, जिससे साफ पता चलता है कि वह नशे का आदी है।