भारतीय वायुसेना के लापता विमान IAF AN-32 को ढूंढेगा इसरो, नौसेना और सुखोई भी कर रहे हैं खोज

2019-06-04 566

भारतीय वायुसेना के लापता विमान IAF AN-32 का 24 घंटे से ज़्यादा समय हो जाने के बाद भी कोई भी सुराग नहीं मिल सका है. अब खबर है कि लापता विमान को ढूंढने के लिए इसरो की सैटेलाइट की मदद ली जा रही है. विमान को ढूंढने के मिशन में भारतीय नौसेना के लॉन्ग रेंज मैरीटाइम रीकानसन्स एयरक्राफ्ट्स P8i और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सैटेलाइट शामिल हो गए हैं.

Free Traffic Exchange