इंदौर. सिलिकॉन सिटी में सोमवार देर रात हथियारबंद बदमाशों द्वारा एक टीचर के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर में घुसे बदमाशों ने आहट सुनकर जागी टीचर की मां को धमकाया कि यदि वे बिस्तर से उठी तो गोली मार देंगे। डर के मारे वे चुपचाप सोई रहीं और बदमाश घर की आलमारी को तोड़कर तीन लाख रुपए से ज्यादा का सामाने ले भागे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने आधा दर्जन से ज्यादा लोग होने की जानकारी दी है।
सिलिकॉन सिटी में रहने वाले रोशन शर्मा बुरहानपुर में टीचर हैं और वे अपने भाई व मां के साथ यहां रहते हैं। रात को रोशन शर्मा चाय पीने राजवाड़ा गए हुए थे। इसी बीच बदमाशों की गैंग घर में दाखिल हुई। रोशन की भाभी नीकिता ने बताया कि दो बदमाश ऊपर के कमरे में गए, एक नीचे खड़ा था, जबकि कुछ गार्डन के पास खड़े थे। आहट सुन सास की नींद खुली तो उन्होंने पूछा कि कौन हैं। इस पर एक बदमाश ने धमकाया कि हम चोर हैं, अगर उठने की कोशिश की तो गोली मार देंगे। इसके बाद सास डर के मारे चुपचाप सोई रहीं।