जोधपुर. जिले के फलोदी शहर में मंगलवार दोपहर प्याऊ क्षेत्र में दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर हुई तकरार ने उग्र रूप धारण कर लिया। मामला तूल पकड़ गया और दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच जोरदार पथराव से कई लोग घायल हो गए। पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। उग्र भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की वहीं दो-तीन वाहनों में आग लगा दी।