ऋतिक बने मैथमेटीशियन आनंद कुमार

2019-06-04 1,045

बाॅलीवुड डेस्क. लम्बे समय से फाइनल रिलीज डेट का इंतजार कर रही ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के बचपन से दिखाई गई है। इसके बाद उनके एक इंस्टीट्यूट जॉइन करने और फिर सुपर 30 की नींव रखने का सफर दिखाया गया है। ऋतिक, फिल्म में आनंद की भूमिका में नजर आए हैं। जहां वे भोजपुरी में बोलते नजर आए हैं, राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार बनेगा वही एक और डायलॉग बोलते सुनाई दे रहे हैं- जब समय आएगा तब सबसे बड़ा और सबसे लम्बा छलांग हम ही मारेगा। अब फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।