18 हाथियों के दल को ग्रामीणों ने घेरा

2019-06-04 323

जशपुरनगर. बादलखोल अभयारण्य से निकलकर 18 हाथियों का दल सोमवार की रात को साहीडांड़ गांव की ओर पहुंच गया। रात में गांव के लोगों ने इस दल को खदेड़कर मैना पहाड़ पर चढ़ा दिया। सुबह से हाथियों का यह दल ग्राम कलिया बस्ती के नजदीक से गुजरते हुए गायलूंगा गांव के पास डेरा जमाए हुए हैं।