दो कप उठा चुके हैं. एक उठाया था 1983 में और एक उठाया था 2011 में. अब बारी है 2019 की. और दिल कहता है, एक कप और उठाएंगे. वो भी इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर. वैसे मैदान पर क्रिकेट की बहार है और हवा में वर्ल्ड कप का खुमार. जिसे देखों एक ही सवाल पूछता है...स्कोर क्या हुआ. और बात जब वर्ल्ड कप में अपनी टीम इंडिया के पहले मैच की हो, तो जोश और जज्बे के क्या कहने. तो हम कर रहे हैं न्यूज18 इंडिया पर भारतीय टीम को चीयर्स. और एक ही नारा है... एक कप और. क्योंकि जैसे मोदी है तो मुमकिन है, वैसे ही कोहली और धोनी है तो मुमकिन है. हमारे साथ न्यूज हिंदी की टीम में बहुत सारे लोग हैं जो अलग-अलग तरीके से टीम को गुड लक बोलना चाहते हैं.