ड्राइवर को बेहतर विजिब्लिटी देने के लिए होंडा ने कार में दिए साइड कैमरे

2019-06-04 557

ऑटो डेस्क. जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने ड्राइवर और पैसेंजर को सफर के दौरान बेहतर विजिब्लिटी देने के लिए अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 'होंडा-ई' में पांरपरिक डोर मिरर की जगह साइड कैमरा देने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि इसे 2020 तक मार्केट में उतारा जाएगा। पिछले साल कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोटोटाइप मॉडल को शोकेस किया था, जो बेहतरीन स्टाइल, सेफ्टी और एरोडायनामिक फीचर्स से लैस है।

Videos similaires