पानी को लेकर कोलार में चक्काजाम

2019-06-03 691

भोपाल। लंबे समय से पेयजल की समस्या से परेशान कोलारवासियों ने चक्काजाम कर दिया। अघोषित चक्काजाम से दोनों और करीब चार किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे। चक्काजाम की सूचना के बाद पहुंचे प्रशासन की समझाइश के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। 





जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी में कोलार की करीब तीन लाख आबादी पेयजल की समस्या से परेशान है। कई बार प्रशासन और नगर निगम से गुहार लगाने के बाद भी जब पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो सोमवार को कोलारवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और वो सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना के बाद प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टैंकर से पेयजल उप्लब्ध कराने का आश्वासन के बाद जाम खुलवाया। कोलार की मुख्य सड़क पर अचानाक हुए जाम के चलते दोनों और करीब चरा किलोमीटर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। अॉफिस टाइम में अचानक चक्काजाम होने से हजारों लोग करीब दो घंटे तक जाम में फंसे रहे।

Videos similaires