बॉलीवुड डेस्क. फिल्म काबिल का प्रीमीयर 2 जून को चीन में हुआ। प्रीमीयर के लिए ऋतिक रोशन और यामी गौतम चीन पहुंचे। एयरपोर्ट पर चीनी फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस दौरान यामी अपने चीनी फैंस से चीनी भाषा में बात करती नजर आईं। दरअसल यामी ने चीनी फैंस से बात करने और उनके बधाई संदेशों का जवाब देने के लिए खास तौर पर चीनी भाषा सीखी। ऋतिक और यामी की फिल्म काबिल साल 2017 में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। ढाई साल बाद फिल्म चीन में 5 जून को रिलीज की जा रही है।