दहेज में नहीं दी सोने की चेन और भेंस, ससुरालवालों ने बहू को दी मौत की सजा

2019-06-03 2,034

daughter in law killed by in laws, family alleges

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक दुखद मामला सामने आया है। यहां दहेज के लोभियों ने एक बहू को जिंदा जला कर मौत के हवाले कर दिया। मायकेवालों ने आरोप लगाया कि सोने की चेन और भैंस को दहेज में नहीं देने पर उनकी बेटी को जलाकर मार दिया गया। जिले के सरायलख्न्सी थाना क्षेत्र के बगली पिजड़ा गांव की रहने वाले प्रियंका को उसके सास-ससुर और पति मिलकर उससे आए दिन अपने मायके से दहेज को लाने की डिमांड करते थे। जिसको वह अनसुना कर दिया करती थी। लेकिन उसको क्या पता था जिसके साथ उसने सात फेरे लिए वही दहेज के लिए उसकी हत्या कर देगा। हालांकि प्रियंका की मौत की खबर जैसे उसके मायके गाजीपुर जनपद के भदेसर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में पहुंची तो परिवार वाले बेटी की मौत की खबर सुनते ही सदमे में आ गए।

Videos similaires