जम्मू कश्मीर के शोपियां ज़िले में सुरक्षाबलों ने गोलीबारी में दो आतंकियों को मार गिराया. ये घटना सोमवार की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के मोलू चित्रगम इलाके में पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया.
ये घटना उस वक्त हुई जब क्विक रिएक्शन टीम (QRT) पर आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. अब तक दो आतंकियों कि बॉडी मिल गई है.
इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था. आंतकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया फिर गोलियां चलाई. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता गुलाम मोइद्दीन मीर के घर की दीवार से टकराकर फट गया.