अमृतसर. पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी (6 जून) पर अशांति फैलाने और बड़ी आतंकी वारदात करने की पाकिस्तान में साजिश रची जा रही है। इसका बड़ा सबूत मिला है। पुलिस ने खुलासा किया है कि रविवार को अमृतसर में जो दो हैंड ग्रेनेड मिले थे, वह पाकिस्तान से भेजे गए हैं। अमृतसर के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पीएचडी के इशारे पर अमृतसर में हैंड ग्रेनेड पहुंचे थे। दुग्गल ने बताया कि बॉर्डर पर बैठे तस्कर और खालिस्तान समर्थक मिलकर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। ग्रेनेड के साथ मिले मोबाइल फोन की डिटेल्स खंगाली जा रही है।