Gear up: देखें हुंडई वेन्यू डीजल का रिव्यू

2019-06-03 1

लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में 20 हजार बुकिंग हासिल करने वाली देश की पहली कनेक्टेड कार कही जा रही वेन्यू का डीजल वेरिएंट । इस नयी और शानदार कार का गुवाहाटी में रिव्यू किया गया । ये कारपेट्रोल वडीजल वेरिएंट में उपलब्‍ध है, जिसका 14-लीटर डीजल इंजन 90 पीएस की शक्ति व 224 एनएम का टॉर्क देता है।रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आर्कमिस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, ग्लव बॉक्स कूलिंग, लेन चेंज इंडिकेटर, वायरलेस चार्जिंग और वील एयर करटेन्स जैसे फीचर्सभी मौजूदहैं। इसके ब्लू लिंक में 33 फीचर्स दिए गए हैं ,जोसिर्फ टॉप वेरियंट्स में उपलब्ध है ।वेन्यू10 रंगों के विकल्प में उपलब्‍ध है, जिसकीकीमत 650 लाख से 1110 लाख रुपये के बीच है। आइए देखें इसका हिन्दी रिव्यू ।