लौहनगरी जशेदपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की तैयारी में जुटे हैं. शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं. खाने-पीने के सामानों के साथ नए कपड़ों से दुकानें पट चुकी हैं. दिन के समय भयंतक गर्मी होने से अधिकांश लोग शाम के समय खरीदारी के लिए दुकानों में की ओर रूख कर रहे है. आपको बता दें कि 6 मई से इस्लाम का सबसे पाक महीना रमजान शुरू हुआ था. रमजान पाक महीने में मुसलमान भाईयों ने पूरे माह रोजा रखा और बीते शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज भी अदा की है. इसके बाद से ही ईद की तैयारी शुरू हो गई है.