पानी से आती है बदबू, लोग पीने को मजबूर

2019-06-02 213

जोधपुर (सांवर चौधरी). केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत जिस क्षेत्र से आते हैं, ये उसी जोधपुर जिले का एक गांव है जाजीवाल गहलोता। शहर से सिर्फ 20 किमी दूर। ये गंध मारते गंदले पानी से भरा सीवरेज का कोई गड्‌ढा नहीं बल्कि सूखे तालाब से प्यास बुझाने की जंग है। सरकारी सिस्टम से यहां पानी पहुंचा नहीं है।

Videos similaires