आजमगढ़. सिधारी थाना इलाके के जाफरपुर गांव स्थित एक कबाड़ के गोदाम में शनिवार को अचानक आग लग गई। चंद पलों में आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया। आग की विकरालता को देखते हुए आसपास के मकानों को खाली करा लिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।