पाकिस्तान पर बड़ी जीत पर वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि उनके लिए इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पहले ही ओवर से लगातार विकेट गिराते रहे। जेसन बोले कि क्रिस गेल ने भी बैटिंग से टीम को अच्छी शुरुआत दी। बता दें कि वेस्टइंडीज ने पाक के साथ पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने सिर्फ 105 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.