People of Agra are liking a modi matka
आगरा। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर लौटे एनडीए ने केंद्र में 'एक बार फिर मोदी सरकार' का गठन कर लिया है। मोदी की दुबारा ताजपोशी होते ही उत्तर प्रदेश के आगरा में मटके वालों ने नया प्रयोग किया है। ‘मोदी है तो मुमकिन है’ लिखे स्लोगन के साथ मटके वालों ने बाजार में सुराही और मटके उतार दिए है, ये मटके लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। मोदी है तो मुमकिन ब्रांड वाले मटके से पानी पीकर ठंडक का एहसास कर रहे हैं।