आगरा शहर में मोदी मटका और मोदी सुराही की धूम मची हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुबारा ताजपोशी होते ही बाजार में मटके वालों ने नया प्रयोग किया है. ‘मोदी है तो मुमकिन है’ लिखे सुराही और मटके लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस भीषण गर्मी में सुराही के सौंधी खुशबू वाले पानी पसंद करने वाले अब मोदी मटके खरीद रहे हैं. (हिमांशु त्रिपाठी की रिपोर्ट)